स्कूल से घर लौट रही छात्रा को बाइक ने मारी ठोकर छात्रा समेत बाइक चालक गम्भीर, रेफर
Last Updated on July 9, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के बरहसिया चौक के पास विद्यालय से घर जा रही छात्रा को एक नाबालिग बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे छात्रा समेत चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
घायलों की पहचान अरारी पंचायत के डबरी निवासी 15 वर्षीय छात्रा निशु कुमारी तथा मोटर साइकिल चालक परसन ओपी क्षेत्र अंतर्गत बन्देटांड़ निवासी 16 वर्षीय सोनू पासवान पिता सिकन्दर पासवान के रूप में की गई।
जैसा कि स्थानीय लोगों ने बताया घायल छात्रा प्लस टू उवि पलौंजिया में कक्षा 10वीं में पढ़ती है। वह छुट्टी के बाद अपनी सहेलियों के साथ पैदल अपने घर जा रही थी तभी तेज रफ्तार से जा रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे छात्रा का दायां पैर टूट गया तथा बाइक चालक भी घायल हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी ले गया जिसका उपचार डॉ. पीके अग्रवाल ने किया तथा गम्भीर हालत देखते हुए दोनों को रेफर कर दिया।
घटना कि सूचना मिलते ही बिरनी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच बाइक को जब्त कर थाना ले गई।