बिरनी: हिट वेव की शिकार हुई वृद्धा, गिरने से मौत
Last Updated on June 16, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। रविवार को प्रखंड क्षेत्र के बरहमसिया पंचायत के ग्राम खरटी में एक वृद्धा की हीट वेव के कारण चक्कर खा कर गिरने से मौत हो गई।
मृतका की पहचान इसी गांव निवासी 70 वर्षीय मसोमत मेघनी देवी पति स्वर बुधन महतो के रूप में की गई। जैसा कि स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जब कुछ लोग शाम को खेत की तरफ काम करने जा रहे थे। तभी लोगों ने देखा कि खेत में एक वृद्ध महिला गिरी हुई हैं, नजदीक जा कर देखा तो वह मृत पड़ी थी। इसके बाद हो-हल्ला करने के बाद एकत्रित हुए लोगों ने मृतिका के पुत्र परमेश्वर वर्मा को घटना की जानकारी दिया।
इस संबंध में मृतिका के पुत्र ने बिरनी थाने को दिए आवेदन में कहा है कि उनकी मां दोपहर में कड़ी धूप में घर से निकली और रास्ते मे गिरने के कारण घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई।