बिरनी बीडीओ एवं उपप्रमुख ने दो सगी अनाथ बहनों का किया सहयोग
Last Updated on January 18, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। गुरुवार को बिरनी प्रखंड़ विकास पदाधिकारी सुनील वर्मा ने सिर से पिता एवं भाई का साया उठ चुके दो बहनों को आर्थिक सहयोग कर अपना मानवीय एवं प्रशासनिक धर्म निभाया।
आपको बता दें कि ग्राम चिताखारो निवासी बासुदेव सिंह का बडा पुत्र संजय सिंह जो चेन्नई में रहकर मजदूरी किया करता था। जिनका बीते अप्रैल माह में चेन्नई में ही निधन हो गया था। जबकि छोटे पुत्र अजय सिंह ने आर्थिक तंगी के कारण बीते 8 नवंबर को आत्महत्या कर लिया था। बड़े बेटे की मृत्यु के पश्चात अपने छोटे बेटे का भी शव देखते ही पिता बासुदेव सिंह पुत्र का गम सह नहीं पाया और उसी क्षण अपना भी प्राण त्याग दिया था।
मृतक अपने पीछे पत्नी सोना मसोमत समेत दो बेटियों अंबिका कुमारी तथा पूर्णिमा कुमारी को छोड़ गया। गुरुवार को अचानक बीडीओ सुनील वर्मा एवं उपप्रमुख शेखर सुमन पीड़ित परिवार से मिलने उसके गांव चिताखारों पहुंच कर उनका हालचाल जाना एवं बीपीओ से बात कर तंगी की हाल में जी रहे उस परिवार को तत्काल मुर्गीपालन, दीदी बाड़ी एवं पेंशन की योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया।
साथ हीं बच्चियों के लिए गरम कपड़ा, शॉल एवं पढ़ने के लिए किताबें भेंट किया।