बिरनी: बिराजपुर डकैती कांड का हुआ उद्भेदन, चार गिरफ्तार

0

Last Updated on January 14, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। मंगलवार को बिरनी प्रखंड क्षेत्र के बिराजपुर मोड़ में बीते दो जनवरी को हुए डकैती कांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार डकैतों को गिरफ्तार किया है, जिसकी जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक विमल कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिया।

गिरफ्तार डकैतों में मो. मोहतमीम एवं करण दास उर्फ दास बाबु धनबाद जिले के तोपचांची थाना के मतारी गांव का निवासी है तथा गुलजार अंसारी और मो हातिम धनबाद जिले के श्यामडीह का निवासी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल पांच मोबाईल फोन, एक चाकु समेत नगदी को बरामद किया गया है। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभी भी पुलिस छापेमारी कर रही है।

बता दें कि बीते दो जनवरी की रात बिरनी थाना क्षेत्र के बिराजपुर चौक पर स्थित सुरेश मोदी के मकान में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में सुरेश मोदी के बयान पर बिरनी थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड 04/25 दर्ज किया गया था।

वहीं घटना के बाद एसपी ने इस कांड की त्वरित उद्भेदन करने के लिए एसडीपीओ बगोदर सरिया धनंजय राम के नेतृत्व में एसआईटी जिसमें पुलिस निरीक्षक सरिया ज्ञानरंजन, थाना प्रभारी बिरनी आकाश भारद्वाज, थाना प्रभारी सरिया आलोक कुमार, थाना प्रभारी बगोदर, ओपी प्रभारी भरकट्टा प्रकाश रंजन, पुलिस अवर निरिक्षक देवानन्द कुमार, लालचन्द महतो एवं तकनीकी शाखा के टीम शामिल थे।

टीम ने तकनीकि साक्ष्य, गुप्त सूचना एवं वैज्ञानिक व मानवीय साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु धनबाद जिले के तोपचांची थाना के मतारी फुटबाल मैदान में छापामारी किया और मो. मोहतमीम, गुलजार अंसारी, हातिम एवं करण दास उर्फ दास बाबू को धर दबोचा। पुछताछ के दौरान उक्त चारों ने उक्त डकैती कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया।

पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया कि 13 व्यक्तियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। इस बीच अपराधियों ने बताया कि घटना की रात लगभन एक बजे राजेश मोदी के घर पर पहुंच कर सिढ़ी का प्रयोग कर पीछे से घर में प्रवेश किया था। जहां परिजनों को हथियार का भय दिखाकर घर के अन्य सदस्यों को बंधक बना कर लगभग पौन घंटे तक लूटपाट किया था।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *