बिरनी: रास्ते में बहाया जा रहा है घर का गंदा पानी, लोगों को आवागमन में हो रही है परेशानी
Last Updated on June 23, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पड़रिया में एक व्यक्ति के द्वारा रास्ते में घर का गंदा पानी बहाए जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि रास्ते के बगल से ग्रामीण विकास विभाग के तहत नाली बनवाया गया था, जिस नाली को गांव के हीं कुछ लोगों के द्वारा भर दिया गया। इतना ही नहीं 15वीं वित्त योजना के तहत घरेलू पानी के निबटान के लिए सोख्ता गड्ढा भी बनाया गया है फिर भी पानी को रास्ते पर बहाया जा रहा है। जिसके कारण लोगों को इस प्रकार की परेशानी को झेलना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि उक्त रास्ता ग्राम चानो से रूपायडीह, मुरैना, मनिहारी, राजमानिया एवं वृंदा होते हुए विराजपुर को जोड़ती है जिसमें प्रतिदिन हजारों लोग गुजरते हैं। इतना ही नहीं ग्राम वृंदा में स्थित मां वृंदावासिनी के मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु पूजा-पाठ करने के लिए प्रतिदिन इसी रास्ते से गुजरते हैं। ग्रामीणों को चिंता है कि गर्मी के दिन में ऐसा हाल है तो आने वाले बरसात के दिनों में पूरे रास्ते को कहीं गंदी नाली में तब्दील न कर दिया जाए।