बिरनी: पंसस शीतल तर्वे के प्रयास ने लाया रंग, चार दिनों में बदला गया जला हुआ ट्रांसफार्मर
Last Updated on June 12, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायिक मंडी पेशम के मेन रोड पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सामने लगा 25 केबी का ट्रांसफार्मर चार दिन पूर्व जल गया था। जिसकी जानकारी मिलते हीं पेशम पंचायत के पंचायत समिति सदस्या शीतल तर्वे एवं भाजपा नेता विक्रम तर्वे ने बिजली विभाग के गिरीडीह जीएम प्रत्युष से मिलकर 63 केबी ट्रांसफार्मर की मांग की गई। जिसको तत्काल जीएम ने संज्ञान लिया और तुरंत ट्रांसफार्मर देने का आदेश दिया गया। जिसके बाद बुधवार को पेशम में ट्रांसफार्मर लगाया गया।
इस कार्य के लिए ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मियों समेत पंचायत समिति सदस्य शीतल तर्वे को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।