बिरनी: प्रखंड मुख्यालय में आयोजित किया गया रोजगार मेला, प्रतिभागियों की आस देखते रहे आयोजक
Last Updated on February 25, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। सोमवार को प्रखंड़ मुख्यालय परिसर में जेएसएलपीएस द्वारा यूथ मोबिलाइजेशन सह रोजगार मेला का आयोजन किया गया; परंतु प्रचार-प्रसार के अभाव में न के बराबर अभियार्थी पहुंचे।

जेएसएलपीएस के अधिकारियों ने रोजगार मेला के उद्घाटन सत्र में भीड़ को बढ़ाने के लिए जेएसएलपीएस के महिलाओं को बुला लिया ताकि अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के सामने उनकी पोल न खुल जाए। हालांकि जब रोजगार मेला में रोजगार देने की बारी आई तो सभी काउंटरों में 2-4 लोग ही देखने को मिले। पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि तीन दिन ऑटो से प्रचार करवाएं उसके बाद भी लोग नहीं पहुंचे तो वे क्या करें। वहीं दूसरी ओर लोगों ने बताया कि यह रोजगार मेला कागजों पर आयोजन किया गया था।

असल में बेरोजगारों को रोजगार दिलाना इस मेला का उद्देश्य होता तो अवश्य ही लोग पहुंचते तो लोगों को रोजगार भी मिलता; परंतु यह सिर्फ सरकार के योजना का कोरम पूरा करना भर उद्देश्य था।