बिरनी: होली मिलन समारोह का आयोजन
Last Updated on March 23, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड़ के विभिन्न स्थानों पर शनिवार को होली मिलन समारोह मनाया गया। जरीडीह में चन्दवंशी समाज का तो पलौंजिया में पासवान समाज के लोगों ने होली मिलन समारोह का आयोजन कर एक दूसरे को गुलाल एवं गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान लोगों ने होली की गीत एवं जोगीरा गाते हुए जमकर झूमे।
इस दौरान चन्द्रवंशी समाज के अध्यक्ष मनोज राम, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र राम, सचिव बहादुर राम, मनोज राम, परमेश्वर राम, संतोष राम, रामकिशुन राम, रविन्द्र राम, रामदेव राम, श्यामसुंदर राम, दिलीप राम, गुड्डू चंद्रवंशी, राजू राम, अशोक राम, संगीत देवी उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी ओर पासवान समाज के होली मिलन समारोह में मुख्यतिथि के रूप में पूर्व जीप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान उपस्थित रहे। इस दौरान जितेंद्र पासवान,केदार पासवान, राजेन्द्र पासवान,महाबीर पासवान,सुभाष पासवान,महेंद्र पासवान,कैलाश पासवान,तुलसी पासवान,डॉ अरविंद पासवान,गोपाल पासवान,विकास पासवान,प्रदीप पासवान पप्पू पासवान,विजय पासवान अमित पासवान,सम्भु पासवान, सहित समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।