बिरनी: डीसी के आदेश पर मनरेगा व 15वीं वित्त योजनाओं की जांच, मिली गड़बड़ी
Last Updated on December 24, 2023 by Gopi Krishna Verma
बरहमसिया मुखिया समेत संबंधित पदाधिकारियों को शॉकोज
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के बरहमसिया पंचायत में संचालित मनरेगा एवं 15वीं वित्त योजनाओं में भारी गड़बड़ी उजागर हुआ है। जिस पर जिला उपयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सख्त तेवर अपनाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है।
बता दें कि जिला उपायुक्त के आदेश पर जिला से आई जांच टीम बरहमसिया पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान लगभग आधा दर्जन से अधिक योजनाओं में भारी गड़बड़ी पाई गई।
नियमों को ताक पर रखकर बनाया डोभा व खर्च की 15वीं वित्त की राशि: जांच टीम ने बताया कि इसी पंचायत के घुजी में रविन्द्र कुमार के जमीन पर बन रहे डोभा में मजदूरों का नकली हस्ताक्षर कर ₹1,23,060/- की निकासी अवैध रूप से कर ली गई है। इतना हीं नहीं डोभा भी अनुपयोगी स्थल पर बनाया गया है, जिसके स्वीकृति के कागजात भी नदारद थे। ग्राम टाटो में देवेंद्र कुमार वर्मा के जमीन पर बने गड्ढे को डोभा में तब्दील कर ₹39,105/- रुपए की अवैध निकासी कर ली गई है। ग्राम जटाडीह में बीरेंद्र यादव के जमीन पर डोभा निर्माण में मेडिकल किट नदारद पाई गई। साथ ही डोभा का निर्माण कार्य अधूरा रहने के बाद भी अवैध रूप से सम्पूर्ण राशि की निकासी कर ली गई है। इतना हीं नहीं 15वीं वित्त योजना में भी भारी गड़बड़ी देखने को मिला। ग्राम झांझ में बंशी कुशवाहा के घर के पश्चिम में कूप मरम्मती, ग्राम खरटी में रामा महतो का कूप मरम्मती, बैजनाथ महतो के जमीन पर कूप मरम्मती एवं ग्राम घूजी में बीरेंद्र यादव के जमीन पर कूप मरम्मती कार्यो में कार्य से अधिक राशि की निकासी कर ली गई है। साथ ही उपरोक्त सभी कूप रैयती जमीन पर बने है जो सरकारी प्रावधान के विरूद्ध है।
तीन दिनों के अंदर कारण बताओ नोटिस: उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने संबंधित पदाधिकारियों जैसे प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, मुख्य अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं मुखिया पर तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।
इसके पूर्व भी इसी पंचायत के कई योजनाओं में गड़बड़ी को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील वर्मा के द्वारा मुखिया विष्णुदेव वर्मा, पंचायत सेवक तुलसी राम, रोजगार सेवक से दंड सहित योजना की ₹1,10,361/- की राशि रिकवर किया जा चुका है।