बिरनी: द्वारपहरी साप्ताहिक हाट से मोटरसाइकल की हुई चोरी
Last Updated on March 9, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी भाग के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र द्वारपहरी में लगने वाले प्रत्येक शनिवार के साप्ताहिक बाजार से शाम 6 बजे एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई।

चोरी गई मोटरसाइकिल संख्या जेएच 11 वाई 5731 जमुआ प्रखंड के चचघरा पंचायत के ग्राम मेदिनीटांड निवासी भीम प्रसाद वर्मा पिता शोभा महतो की बताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है।