बिरनी: पड़ोस के घर में शादी में व्यस्त था गृहस्वामी, चोरों ने लाखों की संपति पर किया हाथ साफ
Last Updated on March 4, 2025 by Gopi Krishna Verma
बेटी की विवाह के लिए घर में रखा था इतनी बड़ी रकम, 11 मार्च को होना था विवाह

बिरनी। सोमवार की रात लगभग 11 बजे चोरों ने फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पडरिया में करीब 5 लाख की संपत्ति की चोरी करने में सफल रहा।

आपको बता दें कि ग्राम पडरिया निवासी अमृत साव अपने घर से थोड़ी हीं दूर अपने चचेरे भाई के घर शादी समारोह में सपरिवार शामिल हुआ था, इस बीच चोरों ने मौके का फायदा उठा कर बेटी के विवाह के लिए रखा हुआ नगद 3 लाख 46 हजार रुपए नगद एवं लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए की कीमत के जेवरात को ले उड़े।
भुक्तभोगी अमृत साव एवं चंचला देवी की पुत्री का आगामी 7 मार्च को तिलक एवं 11 मार्च को विवाह होने वाला था, जिसके लिए घर में इतनी बड़ी रकम को रखा हुआ था, शादी की हो चुकी थी पूरी तैयारी। वहीं परिजनों ने बताया कि बेटी की शादी के लिए समूह से लोन उठा कर पैसा लाया था।

इधर ग्रामीणों का मानना है कि यह घटना पूर्व से सुनियोजित थी जिसे चोरों ने घटना को अंजाम दिया । घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दिया।
