बिरनी के युवक का गुजरात में निधन, परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
Last Updated on April 8, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड़ क्षेत्र के चोंगाखार पंचायत के भंडार निवासी 35 वर्षीय युवक केशव कुमार का काम करने के दौरान विद्युत करंट लगने से सोमवार दोपहर लगभग दो बजे गुजरात के कच्छ में निधन हो गया। जिसकी सूचना दूरभाष के माध्यम से परिजनों को दी गई।
स्थानीय वार्ड सदस्य प्रतिनिधि कुणाल रंजन ने बताया कि मृतक बहुत गरीब परिवार से है, जो कच्छ में स्थित वेलसपुन इंडिया लिमिटेड कंपनी में काम करता था। मृतक का शव फिलहाल सिविल अस्पताल अंजार कच्छ में पोस्टमार्टम के लिए रखा हुआ है।
आपको बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व ही मृतक के पिता मातुकधारी राय का निधन हो गया था। घर में वृद्धा मां के अलावे दो छोटे-छोटे बच्चों संग पत्नी रहती है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।