बाराडीह में भाजपा नेताओं ने फीता काट कर किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन
Last Updated on April 4, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के बाराडीह पंचायत के ग्राम बेलाटांड़ में भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा एवं अन्य ने फीता काट कर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया।
आपको बता दें कि ट्रांसफार्मर के जल जाने के बाद कई महीनो से अंधकार में रह रहे ग्रामीणों ने बगोदर विधायक नागेंद्र महतो से नया ट्रांसफार्मर लगवाने का आग्रह किया था। इस बीच विधायक श्री महतो के अनुशंसा पर विद्युत विभाग के द्वारा दो दिनों के अंदर 63 केवी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया गया जिसका उद्घाटन भाजपा नेताओं के द्वारा किया गया। इससे ग्रामीणों में हर्ष देखा गया एवं उनके द्वारा स्थानीय विधायक एवं सांसद को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रेमचंद प्रसाद कुशवाहा, पूर्व बिरनी मंडल अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी, बाराड़ीह पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ प्रसाद यादव, युवा नेता पिंटू यादव, प्रदीप यादव, मंडल उपाध्यक्ष रामकृष्ण वर्मा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।