चोंगाखार में भाजपा की बैठक संपन्न, अन्नपूर्णा को जिताने का लिया संकल्प
Last Updated on May 8, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। बुधवार को चोंगाखार पंचायत के ग्राम दासोडीह गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक पंचायत संयोजक महेश यादव की अध्यक्षता में रखी गई। इस बीच मेरा बूथ सबसे मजबूत की तर्ज पर बूथ संख्या 121, 122 एवं 127 का सत्यापन किया गया एवं एक सुर में कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में मतदान करने का संकल्प लिया गया।
इसके आलावे आगामी 16 मई को पीएम मोदी की पेशम जनसभा में चोंगाखार पंचायत से शत प्रतिशत भागीदारी पर चर्चा की गई।
मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राम लखन वर्मा, पंचायत प्रभारी सह पूर्व मुखिया टूपलाल प्रसाद वर्मा, मंडल मीडिया प्रभारी रंजित राय, अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष आजाद तूरी, राम लखन यादव, अमित यादव, महेश यादव, कुणाल रंजन, सुदीप राय, विनोद सिंह, तिलक राय, बहादुर तूरी, मन्नू हांसदा, अर्जुन वर्मा, कार्तिक यादव, पिंटू राम, गोविंद यादव, झूपर यादव, पिंटू यादव, भवानी यादव, राम दुलार यादव, बोधी यादव, जितेंद्र यादव समेत सैकड़ों लोग उपस्तिथ थे।