मोदी की पेशम जनसभा में उमड़ी भीड़ से भाजपा गदगद
Last Updated on May 14, 2024 by Gopi Krishna Verma
सभा से तीन प्रत्याशियों के समर्थन में मांगा वोट, नोटों के पहाड़ मिलने पर कॉग्रेसियों पर बोला हमला
एक नजर:
- मोदी की पेशम जनसभा में उमड़ी भीड़ से भाजपा गदगद।
- अनुमानत: पांच लाख लोगों ने रैली में किया शिरकत, दो हजार जवान सुरक्षा में थे तैनात।
- चरगो में बने हेलीपेड से सभा स्थल तक उमड़े भीड़ को रोड शो के जरिए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
बिरनी। मंगलवार को पीएम मोदी की पेशम जनसभा के लिए प्रशासन जहां पूरी तरह से मुस्तैद रही।
हेलीपेड से सभा स्थल तक तीन किलोमीटर तक अपने प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए लाखों लोग कड़कड़ाती धूप में दोपहर एक बजे से शाम 4:30 बजे तक डटे रहे, जैसे हीं मोदी का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ लोगों की मोदी-मोदी के जमकर नारे लगाए। इसके बाद पेशम जनसभा में उमड़ी भीड़ से पेशम हीं नहीं बल्कि सुइयाडीह, गादी, अंबाटांड, इत्यादि गांवों में चप्पे-चप्पे पर लोग ही लोग नजर आ रहे थे। इस प्रकार से उमड़ी जनसैलाब को जहां एनडीए गठबंधन ने लोगों का भाजपा सरकार पर भरोसा जताया। वहीं मोदी ने विपक्ष पर चुन-चुन कर हमला किया।
इस बीच बगैर नाम लिए उन्होंने कहा कि यह वही इंडी गठबंधन के लोग हैं जिन्होनें मोदी को गोली मारने की धमकी दिया था। साथ हीं उन्होनें गिरिडीह और कोडरमा में पीएम आवास के तहत मोदी सरकार ने करीब डेढ़ लाख लोगों को पक्का मकान प्रदान किया, इसी तरह आप लोगों का भरोसा बना रहा तो मैं गारंटी देता हूं कि एक भी गरीब परिवार को कच्चे मकान में रहने पर मजबूर नहीं होने दूंगा। गरीबी के कारण महंगें इलाज की वजह से लाखों नवजवान, वृद्ध, महिलाएं, पुरुष अल्पकाल में मृत्यु हो जाती थी।
इसके लिए हमने गरीबों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया, सस्ता एवं सुविधाजनक इलाज के लिए दर्जनों एम्स बनवाया। इतना हीं नहीं आपकी सुरक्षा के लिए हमारे जवान हमेशा तत्पर रहे इसके लिए उन्हें आधुनिक हथियारों से सुसज्जित किया ताकि आप चैन की नींद सो सके। इसलिए अगर आप फिर से केंद्र में मजबूत एवं स्थिर सरकार चाहते हैं तो अन्नपूर्णा देवी को भारी मतों से विजय बनाना होगा।