भाजपा कार्यकर्ता के भाई का निधन, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने किया श्रद्धांजलि अर्पित
Last Updated on January 13, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सुईयाडीह निवासी सह भाजपा कार्यकर्ता नारायण वर्मा के बड़े भाई सुखदेव महतो जो जिला उपायुक्त कार्यालय से सेवानिवृत्त कर्मी थे, जिनका कल शाम को आकस्मिक निधन हो गया था। घटना की सूचना मिलते हीं बगोदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो उनके पैतृक निवास पर पहुंचकर पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही मृत आत्मा की शान्ति हेतू एक मिनट का मौन धारण किया।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि जिला प्रशासन देवनाथ राणा, सांसद प्रतिनिधि प्रेमचन्द प्रसाद कुशवाहा, पूर्व मुखिया टुपलाल वर्मा, सांसद प्रतिनिधि मनोज चंद्रवंशी, जिला परिषद सदस्य सूरज सुमन, रंजीत राय, प्रवीन प्रभाकर, राज कुमार वर्मा, राजू वर्मा, हरिदेव वर्मा, पंकज वर्मा, नकुल राय, नीलमणि महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे।