जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष दो महिला एवं एक नाबालिग समेत 9 की हालत गम्भीर
Last Updated on January 17, 2025 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखण्ड क्षेत्र के भरकट्टा ओपी अंतर्गत मंझिलाडीह पंचायत के ग्राम विशुनपुर में शुक्रवार को लगभग 3 बजे एक जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें दो महिला एवं एक नाबालिग समेत 9 की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
घायलों की पहचान 35 वर्षीय पोदीना देवी, 80 वर्षीय चुहिया देवी, 40 वर्षीय सुरेंद्र यादव, 55 वर्षीय धनेश्वर यादव, 40 वर्षीय विनोद यादव, 35 वर्षीय सुखदेव यादव,10 वर्षीय छोटू यादव, 40 वर्षीय शनिचर यादव, 24 वर्षीय बड़ा बाबू यादव के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार बता दें कि रास्ता विवाद को लेकर शक्रवार को भरकट्टा ओपी में मामला निपटारा को लेकर दो पक्षों को बुलाया गया था। जहां पहले पक्ष सुखदेव यादव ओपी पहुंच गया था। जहाँ पुलिस के साथ उसकी कुछ कहा सुनी हो गई, तब सुखदेव यादव गाँव पहुंच कर दूसरे पक्ष के धनेश्वर यादव से मामले को लेकर तू-तू मैं मैं हो गया और देखते-देखते दोनों पक्ष आपस में उलझ पड़े। दो पक्षों से लाठी-डंडा एवं रॉड से हमला हुआ जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं।
स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी लाया गया जहां सभी का उपचार डॉ ताज के द्वारा किया गया तथा गम्भीर हालत देखते हुए रेफर कर दिया।
घटना की सूचना पाकर भरकट्टा ओपी के एसआई संतोष दुबे भी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली ।