व्यवसायी लक्ष्मण कुशवाहा ने निजी खर्च से विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के बीच बांटे कॉपी, कलम
Last Updated on December 22, 2023 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के बरहमसिया के टाटो में शुक्रवार को प्रभात नमकीन न्यू दिल्ली के प्रोपराइटर लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा ने अपने निजी खर्च से उत्क्रमित मध्य विद्यालय टाटो के प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रसाद की उपस्थिति में कक्षा एक से कक्षा आठ तक अध्यनरत सभी विद्यार्थियों के बीच अपने निजी खर्च से कॉपी, कलम, पेंसिल समेत अन्य सामग्री का वितरण किया। इस बीच व्यवसायी लक्ष्मण कुशवाहा ने कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले नन्हें बच्चे हमारे गांव के हैं। पढ़ाई में उनका उत्साहवर्धन के लिए मैंने यह कार्य किया है।
वहीं सांसद प्रतिनिधि खाद्य आपूर्ति विभाग सह पूर्व मुखिया प्रेमचंद प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि उक्त विद्यालय में वर्ग एक से आठ तक करीब 125 बच्चे अध्यनरत है; परंतु शिक्षक मात्र एक ही है जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है। कहा ब्लॉक से जिला तक आवेदन कर चुका हूं; परंतु किसी भी पदाधिकारी ने अब-तक इस पर ध्यान नहीं दिया है।