मॉडल पंचायत बनाने के लिए जेएसएलपीएस दीदी के साथ मुखिया ने किया बैठक
Last Updated on February 26, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। सोमवार को प्रखंड़ क्षेत्र के पेशम पंचायत भवन में पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने में सहयोग के लिए जेएसएलपीएस दीदियों के साथ स्थानीय मुखिया रागिनी सिन्हा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मॉडल पंचायत निर्माण हेतु समूह के महिलाओं को जल स्वच्छता, साफ-सफाई एवं माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर यूनिसेफ के वर्ल्ड विजन मिशन के सलाहकार गजाधार प्रसाद एवं मुखिया रागिनी सिन्हा के द्वारा विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया।
इस दौरान समूह के दीदी लोगों ने शपथ लिया की हम लोग ना खुले में शौच जायेंगे और न हीं किन्ही को जाने देंगे। अपने-अपने घरों में पानी को हमेशा ढक कर रखेंगे। माहवारी स्वछता प्रबंधन पर महिलाओं और किशोरियों को जागरूक करेंगे ताकि पेशम अन्य पंचायतों के लिए आदर्श बन सके।