अबुआ आवास में फर्जीवाड़ा को लेकर प्रमुख ने की बैठक, पंचायत समिति सदस्यों ने दी आंदोलन की धमकी
Last Updated on February 22, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड़ मुख्यालय स्थित सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख ललिता देवी ने की।
बैठक में अबुआ आवास के चयन में अनियमितता का मामला छाया रहा। पंचायत समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पंचायत सेवक द्वारा अबुआ आवास के स्वीकृत सूची में भारी गड़बड़ी की जा रही है। योग्य लाभुकों का नाम हटाकर सम्पन्न व्यक्ति को अबुआ आवास दिया जा रहा है। इस संबंध में सुधार नही होने पर पंचायत समिति सदस्यों ने आंदोलन की धमकी दी।
बैठक में फिर से समिति गठित कर लिस्ट बनाने की मांग की गई। आरोप लगाया गया कि अबुआ आवास में फर्जी जियो टेग किया जा रहा है।
इस अवसर पर उपप्रमुख नेहा कुमारी, बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन, डॉ. चंद्रमोहन कुमार, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, बीपीओ भिखदेव पासवान, पंचायत समिति सदस्य अशोक यादव, अजीत तिवारी, उमेश साव, श्रीराम यादव, अमित गुप्ता, पिंटू साव समेत कई उपस्थित थे।