मुख्यमंत्री मईया सम्मान पेंशन योजना प्रखंड़ में फैल, कई पंचायतों में एक भी आवेदन ऑनलाइन नहीं हुआ

0

Last Updated on August 5, 2024 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। मुख्यमंत्री मईया सम्मान पेंशन योजना प्रखंड में फैल होता दिख रहा है। शनिवार को योजना की शुभारंभ किया गया। मौसम अनुकूल नहीं होने के बावजूद भी महिलाएं अपने खेतों में धान रोपना छोड़ बड़ी संख्या ने पंचायत भवन पहुंची; परन्तु उन्हें दिनभर इंतजार के बाद बैरंग खाली हाथ लौटना पड़ा।

जानकारी के अनुसार पूरे प्रखंड़ में शनिवार को मात्र 16 लोगों का आवेदन ऑनलाइन हो पाया था। वहीं दूसरी ओर कुछ पंचायतों में तो एक भी आवेदन ऑनलाइन नहीं हो पाया। जानकारी देते हुए बरमसिया पंचयात भवन में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर शशिकांत वर्मा एवं नवीन वर्मा ने बताया कि सर्वर डाउन होने के कारण दोनों ही दिनों में एक भी व्यक्ति का फॉर्म ऑनलाइन नहीं हो पाया।

बताया तकनीकी खामी के वजह से सभी उपस्थित महिलाओं एवं लाभार्थियों को वापस लौटना पड़ा। बबिता देवी, गुड़िया कुमारी, ललित देवी, संगीत देवी, बिजली देवी, गुड्डी देवी, कंचन देवी, सुलेखा देवी, फूलमती देवी, बैजंती वर्मा, आशा भारती, उमा कुमारी, विमला देवी, अंजू कुमारी, बेबी वर्मा एवं रिंकू देवी ने तो अपना गुस्सा कम्प्यूटर आपरेटरों एवं स्थानीय मुखिया पर भी उतारा।

कहा जब ऑनलाइन नहीं हो रहा है तो पंचायत भवन क्यों बुलाया। सावन का महीना है धान रोपने के अलावा उन्हें दर्जनों काम है यह सब छोड़ कर दिनभर भूखे-प्यासे पंचायत भवन में डेरा डाले रहा और शाम को बिना कोई काम किए वापस लौटना पड़ा। दुबारा रविवार को भी पंचायत भवन गया; परन्तु आज भी बिना काम किए वापस लौटना पड़ा। महिलाओं ने सरकार पर भड़ास निकालते हुए मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों को खूब खरी खोटी कहा। 

जानकारी देते हुए पेशम मुखिया रागिनी सिन्हा ने बताया कि दो दिनों तक एक भी आवेदन ऑनलाइन नहीं हो पाया है रोज महिलाएं निराश होकर वापस लौट रही है । सरकार को इस तरह की तकनीकी समस्याओं से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए। वहीं बरमसिया मुखिया विष्णुदेव वर्मा ने कहा पंचायत ने अबतक एक भी आवेदन ऑनलाइन नहीं हो पाया है । इस सम्बंध में बीडीओ को सूचना किया गया है। उन्होंने पंचायत के महिलाओं को आग्रह किया कि वह अपने घरों का काम करें सर्वर ठीक होते ही सभी को सूचना कर दिया जाएगा । 

इधर कांग्रेसी नेता बासुदेव वर्मा ने मामले को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा से बात कर प्रखंड में ऑनलाइन नहीं होने की समस्या से अवगत करवाया। जिसपर डीसी लकड़ा ने कहा पूरे प्रदेश में यह समस्या है सम्बंधित अधिकारी इसे ठीक करने में लगे हुए हैं। 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *