अवैध निर्माण पर अंचलाधिकारी का चला बुलडोजर, कई मकानों को किया गया जमींदोज
Last Updated on March 13, 2024 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। बुधवार देर शाम को पेशम पंचायत के ग्राम खैरगढ़हवा में बिरनी प्रखंड़ प्रशासन के द्वारा कई अवैध मकानों को जमीदोज कर दिया गया। जहां प्रशासनिक कार्यवाई से ग्रामीणों में मायूसी देखी गईं। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग मजदूरी कर के किसी तरह मकान बनाया था। ध्वस्त मकान आज के नहीं बल्कि लगभग 45 वर्ष पूर्व का बनाया गया है।

इस बीच बुलडोजर के द्वारा रामू प्रसाद वर्मा, अशोक वर्मा, त्रिभुवन प्रसाद वर्मा के मकानों को ध्वस्त किया गया। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि प्रशासन के द्वारा गलत मापी कर कार्यवाई की गई है। विवाद जिस जमीन पर है, वह दुधियानों मौजा में पड़ता है; परंतु जिस मकान को तोड़ा गया वह पेशम मौजा में पड़ता है।