कांग्रेस नेता बासुदेव वर्मा ने मुख्यमंत्री से किया मुलाकात दी बधाई
Last Updated on December 3, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई देने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में बगोदर विधानसभा के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बासुदेव वर्मा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने हेमंत सोरेन को बुके देकर उनकी जीत और मुख्यमंत्री पद पर पुनः नियुक्ति के लिए बधाई दी।
बासुदेव वर्मा ने मुख्यमंत्री को बगोदर विधानसभा की जनता की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित कीं और उनसे क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का अनुरोध किया। उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड की जनता को नई सरकार से काफी उम्मीदें हैं और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य और अधिक प्रगति करेगा।