फाइलेरिया मुक्ति अभियान को लेकर सामूहिक दवा का किया सेवन
Last Updated on February 10, 2024 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। 10 फरवरी से 25 फरवरी तक झारखंड़ सरकार द्वारा चलाए जा रहें एमडीए फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत शनिवार को प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र बिरनी में प्रखंड़ विकास पदाधिकारी सुनील कुमार वर्मा की अध्यक्षता में स्मार्ट संस्था के तत्वाधान में नव जागृति युवा मंडल द्वारा संचालित रेडियो जागृति 90.4 एफएम और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी के द्वारा सामूहिक डीईसी एवं एल्बेन्डाजोल की खुराक सेवन कर शुरुवात किया गया।

इस बीच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर बन्धु तिर्की ने कहा कि यह दवा सभी को खिलाना हैं एक भी घर के परिवार छूटे नहीं, हर घर तक हमारी टीम जा कर फाइलेरिया रोधी दवा खिलाएगी। यह दवा दो वर्ष के बच्चें, गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्ति नहीं खायेंगे।
कार्यक्रम में पीसीआई लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, रेडियो जागृति आरजे निरंजन कुमार, नव जागृति युवा मंडल के सुधीर वर्मा, बीडीएम दामोदर प्रसाद वर्मा, मीणा यादव, फुलमणि कुमारी, बीपीएम जय शंकर कुमार आदि कई लोग उपस्थित थे।
