चलती ट्रेक्टर से गिरकर ड्राइवर की मौत, परिजनों में शोक

0

Last Updated on March 20, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के माखमर्गो पंचायत भवन के पास बुधवार को चलती ट्रेक्टर से गिरकर ट्रेक्टर चला रहे ड्राइवर की गिरने से मौके पर हीं मौत हो गई। हालांकि चलती गाड़ी से ड्राइवर कैसे गिरा यह अपने आप में एक सवाल बना हुआ है।

ट्रेक्टर ड्राइवर की पहचान सरिया प्रखण्ड के ग्राम नावाडीह निवासी एतवारी साव (55) के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ड्राइवर प्रत्येक दिन सरिया से ट्रेक्टर में सीमेंट लोड कर पलौंजिया की ओर जाता है। आज भी वह सीमेंट अनलोड कर वापस सरिया लौट रहा था तभी माखमर्गो पंचायत भवन से थोड़ा पहले ड्राइवर अचानक ट्रेक्टर से गिर गया जबकि ट्रेक्टर चलता रहा जब तक कि वह पंचायत भवन के दीवार से टकराकर बन्द नहीं हो गया।

स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उसे उठाया परन्तु मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना बिरनी थाना को दिया गया। सूचना पर बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाद में ट्रेक्टर एवं शव को पुलिस ने अपने साथ थाना ले गए। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दिया है परिजन थाना पहुंच रहे हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *