शिक्षा भविष्य की नींव है जिसकी शुरुआत आंगनबाड़ी से होती है: रागिनी सिन्हा
Last Updated on December 16, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। सोमवार को पेशम पंचायत के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में स्थानीय मुखिया रागिनी सिन्हा के द्वारा नौनिहालों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार की सराहना करते हुए कही कि सरकार की यह अच्छी पहल है ठंड के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसलिए सरकार के द्वारा स्वेटर वितरण किया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने बच्चों से पढ़ाई को लेकर भी बातचीत की एवं अभिभावकों से प्रत्येक दिन बच्चों को नियमित समय पर आंगनबाड़ी केंद्र भेजने का आग्रह किया। रागिनी सिन्हा ने बताई कि बच्चों का भविष्य शिक्षा से ही तय होता है और इसकी शुरुआत आंगनबाड़ी केंद्र से होती है। यदि नींव मजबूत होगा तो बच्चे आगे चलकर जरूर सफलता हासिल करेंगे और गांव, पंचायत का नाम रौशन करेंगे इस दौरान मुखिया श्रीमती सिन्हा ने आंगनबाड़ी केंद्र में हीं बच्चों के बीच बैठकर भोजन ग्रहण किया।