पेशम पंचायत में विद्युत कर्मियों ने किया सर्वे, हर घर तक पहुंचेगा बिजली का पोल
Last Updated on July 26, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पेशम में विद्युत कर्मियों ने सर्वे किया, इस बीच स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारे पंचायत में उन सभी घरों तक बिजली पहुंचाई जाएगी जो पिछले सर्वे में छूट गया था।
आपको बता दें कि गुरुवार को विद्युत कर्मी परमानंद मण्डल, मिस्त्री ज्ञानी कुमार ने ग्राम सुईयाडीह के वार्ड नंबर 6 में ज्ञानोदय ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल से अशोक वर्मा जमीन तक, वार्ड नंबर एक में मंदिर से धनेशवर वर्मा के घर तक, मेन रोड से धनेश्वर वर्मा घर तक, वार्ड नंबर 7 में मेन रोड से पशुपतिनाथ मंदिर तक, वार्ड नंबर 3 में टंडियापर आँगनवाड़ी केंद्र से राजेश वर्मा घर तक, ग्राम पंडवाडीह में वार्ड नंबर 10 में नंगी तारों को बदला जाएगा। ताकि पूरे पंचायत में निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति हो सके।
मौके पर के स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मनीष उर्फ गुड्डू सिन्हा, वार्ड प्रतिनिधि मुकेश वर्मा, अनिल पांडेय विकास वर्मा, रामजी राणा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।