तीसरे दिन भी हाथियों ने मचाया तांडव, दहशत में हैं किसान
Last Updated on December 18, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। मंगलवार की रात भी लगातार तीसरे दिन भी हाथियों के झुंड ने बाराडीह और शाखाबारा पंचायत में किसानों के खेतों में काफी उत्पात मचाया, जिसमें लाखों रुपए के अनाजों को नष्ट कर दिया इस कारण स्थानीय किसान काफी भयभीत एवं दहशत में हैं। जैसा कि स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम से हीं ग्राम ताराटांड़, निमासिंगा और चितनखारी में एक बार फिर तीसरे दिन भी रात लगभग 8 बजे जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया जिसमें कई खेतों में लगा एवं खलिहानों में रखा हुआ धान खा गया साथ ही धान की फसल इधर उधर तहस नहस कर दिया, साथ हीं गेहूं और आलू को भी नुकसान पहुंचाया।
वार्ड सदस्य बलराम यादव, अशोक यादव, रामकिशुन यादव, रामेश्वर यादव, द्वारिका यादव, लालजीत यादव, बीरेंद्र यादव, केशो यादव, खूबलाल यादव समेत रामप्रसाद यादव के खेतों में हाथियों ने लाखों रुपए का नुकसान किया। सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंचे आजसू नेता राजेन्द्र कुमार यादव, बीएचपी बजरंग दल जिला प्रचार प्रसार प्रमुख बबलु यादव, बीएचपी पंचायत मंत्री टेकलाल यादव, हीरामन यादव, राजेश यादव, रामजी यादव खेतों में पहुंच कर फॉरेस्ट विभाग के पदाधिकारियों से बात कर जितना जल्दी हो सभी को उचित मुआवजा दिलाने का आग्रह किया। इधर वनपाल सागर विश्वकर्मा ने कहा कि सूचना मिलते हीं हमारी स्थानीय टीम मंगलवार के शाम को हीं बाराडीह पहुंच गए थे और रात भर हाथियों को भगाने का काम किया परंतु बराकर नदी के उस पार सरिया रेंज पड़ जाने और सरिया फॉरेस्ट विभाग से सहयोग नहीं मिलने के कारण हाथियों को भगाने में दिक्कत आ रही है। ऊपरी अधिकारियों से बात हुई है। हाथियों को भगाने के लिए एक टीम को बाहर से बुलाया गया है जो आज शाम तक आएगी। उम्मीद है जिसके बाद हमलोग हाथियों को भगाने में कामयाब हो जाएंगे।