भीषण गर्मी में भी मतदाताओं का जोश नहीं हुआ कम, लंबी कतारों में लग कर किया अपनी बारी का इंतजार
Last Updated on May 20, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। चुनाव के महापर्व में बिरनी के मतदाताओं में जोश की कोई कमी नजर नहीं आई। मतदान करने के लिए लोग सुबह 5 बजे से हीं लाइन में लग गए और घंटों तक अपनी बारी का इंतजार करते रहे।
दोपहर तक धूप चढ़ते हीं मतदान के कतार में कुछ कमी आई; परंतु मतदाताओं के जोश बरकरार देखा गया। पुरुषों से लंबी कतारें महिलाओं की देखी गई। एक ओर जहां असमर्थ मतदाताओं के परिजन उन्हें उठा कर मतदान केंद्रों तक लाते देखे गए। प्राप्त सूचना के आधार पर तीन बजे तक लगभग 57 प्रतिशत लोग मतदान कर चुके थे।