विद्यार्थियों के हक के लिए छात्र आशीष कुमार ने राइट टू रिकॉल पार्टी के बैनर तले करवाया नॉमिनेशन
Last Updated on October 24, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के माखमरगो निवासी छात्र आशीष कुमार राइट टू रिकॉल पार्टी से लड़ेंगे चुनाव इसके लिए उन्होंने बुधवार को अपना नामांकन करवाया। आशीष पेशे से विद्यार्थी है तथा उनकी चल-अचल सम्पति 58 हजार है।
जानकारी के अनुसार बता दें कि आशीष इसी वर्ष 2024 में कोडरमा लोकसभा से राइट टू रिकॉल पार्टी से उम्मीदवार रह चुके हैं।
उनकी मुख्य मांग इस प्रकार हैं :-
1. मुख्यमंत्री पर वोट वापसी कानून लागू करना। इस कानून के लागू होने से मुख्यमंत्री की जनता के प्रति जवाबदेही तय हो सके।
2. अदालतों में जूरी कोर्ट कानून लागू करना। ताकि लोगों को न्याय पारदर्शी और त्वरित मिल सके।
3. हरेक पंचायत में डिजिटल लाइब्रेरी।
4. JSSC CGL के परीक्षा में हुए धांधली की जांच के लिए JSSC चेयरमैन का पब्लिक में नार्को टेस्ट करवाना और इससे संबंधित सभी केस का सुनवाई जूरी कोर्ट के द्वारा करवाना।
5. बगोदर विधानसभा से पलायन रोकने के लिए निवेश लाना ताकि यहां के लोगों को रोजगार के लिए दूसरे स्थान पर न जाना पड़े।