वन विभाग ने किया अवैध आरा मिल को ध्वस्त, मशीन और लकड़ी किया जब्त
Last Updated on May 30, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। सदर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम भलुआ में बुधवार को वन विभाग ने बुधवार को भलुआ में अवैध आरा मिल को ध्वस्त करते हुए लाखों रुपए की लकड़ी को जब्त किया गया।
वन क्षेत्र पदाधिकारी वनपाल सागर विश्वकर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है। जिसमें अवैध आरा मिल और लकड़ी को जब्त करके क्षेत्रीय कार्यालय ले जाया गया है, साथ मे बताया कि वन क्षेत्र पदाधिकारी संजीव कुमार रवि के आदेश पर छापेमारी किया गया।
छापामारी टीम में वनपाल रोहित कुमार पनुरी, संजय यादव, सुमित कुमार सिंह, सुरुचि कुमारी, एंथोनी हेंब्रम, अन्नू सोरेन, दीपक कुमार, सूरज चौधरी एवं गिरिडीह वन प्रक्षेत्र के कई कर्मी तथा पारसनाथ वन प्रक्षेत्र के वनकर्मी उपस्थित थे।