इम्पीरियल स्कूल के पूर्व छात्र ने रचा इतिहास, अग्निवीर बन देश की करेगा सेवा
Last Updated on September 21, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के बरहमसिया चौक में स्थित इम्पीरियल पब्लिक स्कूल, बरहमसिया के पूर्व छात्र सह झांझ निवासी नुनु प्रसाद वर्मा के पुत्र नीरज कुमार वर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर पहली ही कोशिश में अग्निवीर परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय सेना में चयनित होकर अपने क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन किया है।
नीरज की इस ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में विद्यालय में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेवानिवृत्त शिक्षक दयानंद सर एवं सांसद प्रतिनिधि प्रेमचंद प्रसाद कुशवाहा के हाथों सम्मानित किया गया।
मौके पर उपस्थित विद्यालय के संस्थापक नागेश्वर प्रसाद वर्मा एवं चंद्रशेखर प्रसाद वर्मा, प्रधानाध्यापक रोहित कुमार एवं शिक्षिका अंजुम ने नीरज के माता-पिता को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस बीच नीरज की इस अद्वितीय उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नीरज की यह यात्रा न केवल उनके लिए बल्कि उन सभी युवाओं के लिए एक प्रेरणा बनेगी, जो अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।