डबरी में ग्राम सभा संपन्न, छठ घाट निर्माण समिति का किया गया गठन
Last Updated on June 14, 2024 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। शुक्रवार को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डबरी के पास स्थानीय मुखिया प्रमिला देवी की अध्यक्षता में एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस बीच ग्राम सभा में छठ घाट निर्माण हेतु रखे गए प्रस्ताव को पूर्ण करने के लिए सर्व सम्मति से ग्रामीणों द्वारा अध्यक्ष के रूप में निरंजन कुमार एवं सचिव के रूप में सुजीत कुमार वर्मा का चयन किया गया।

मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने मुखिया के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संतोष जताया कि चुनाव के वक्त किए गए वायदों को पूर्ण किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि छठ घाट निर्माण कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, निस्वार्थ भाव से एक सुंदर और मजबूत छठ घाट का निर्माण किया जाएगा।

इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार वर्मा, वार्ड सदस्य संजय कुमार, रंजन कुमार, सुजीत कुमार वर्मा, अजीत कुमार वर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, अनूप कुमार, खेमलाल प्रसाद वर्मा, तारकेश्वर वर्मा, महेंद्र प्रसाद वर्मा समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।