सिमराढाब पंचायत मुखिया दिलीप दास आवास पर मना होली मिलन समारोह
Last Updated on March 22, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। शुक्रवार को प्रखंड़ क्षेत्र के सिमराढाब पंचायत के ग्राम गोंगरा में मुखिया दिलीप दास के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पंकज हिंदुस्तानी ने किया। इस बीच कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि सह जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव उपस्थित रहे थे। कार्यक्रम में गोंगरा, जुरपा, पथलडीहा, सिमराढाब, बनपुरा समेत पूरे पंचायत से सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस दौरान होली के मद्देनजर रखते हुए पकवान का भी लोगों ने आनन्द लिया तथा आगामी लोस चुनाव पर भी चर्चा की गई।
इस दौरान उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल-अबीर लगाकर शुभकामनाएं दी। जिप सदस्य छोटेलाल यादव ने कहा कि होली एक ऐसा त्योहार है, जिसमें दुश्मन को भी रंग-गुलाल लगाया जाता है ताकि आपस में प्रेम बना रहे। वहीं मुखिया दिलीप रविदास ने कहा यह रंगोंउत्सव बड़े ही श्रद्धा के साथ लोग मानते हैं और बुराई की समाप्ति कर अच्छाई को अपनाते हैं।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजदेव साव, पूर्व विधायक प्रतिनिधि मनोज चन्द्रवंशी, भाजपा नेता अरविंद कुमार, नन्हकू तुरी, छत्रधारी दास, सिकन्दर राणा, बीरेंद्र साव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। वहीं जगदीश राणा ने कहा पूरे प्रखंड़ में पहली बार सिमराढाब के मुखिया ने पंचायतवासियों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया।