सिमराढाब तालाब जीर्णोधार में भारी अनियमितता, ग्रामीणों ने कार्य रोका
Last Updated on February 4, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिमराढाब में इन दिनों सरकारी मद से तालाब जीर्णोद्धार किया जा रहा है। जिसकी प्राकल्लित राशि 98 लाख है।
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त तालाब मरम्मती कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है। नियम को ताख पर रख जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। अनियमितता भी ऐसी की लोग देखकर दंग हो रहे हैं। किसी भी दीवार की मजबूती के लिए नींव को मजबूत बनाया जाता है ताकि उसकी टिकाऊ लंबी हो; परंतु इसकी नींव (गाडवाल) ही घटिया किस्म से की जा रही है। गाडवाल में पत्थरों की जोड़ाई भी घटिया तरीके से की जा रही है। पत्थरों के बीच खाली जगहों को बगैर सीमेंट दिए भर दिया जा रहा है और दीवार के दोनों तरफ हल्का मसाला से प्लास्टर कर दीवार खड़ा कर दिया जा रहा है। यह निर्माण कार्य किसकी निगरानी में हो रहा है यह किसी को पता नही है।
निर्माण स्थल पर कोई अभियंता मौजूद नहीं रहते हैं। ग्रामीणों ने चल रहे निर्माण कार्य में गाड़वाल के पत्थर को उठाकर देखा तो नीचे मसाला तो बिल्कुल ही नही था सिर्फ पत्थर रख दिया गया था।
आपको बता दें कि वर्ष 2009 में इस तालाब का निर्माण कराया गया था जो 2011 की पहली बारिश में हीं बह गया था। तब स्थानीय लोगों में तरह-तरह के चर्चा होने लगी थी। उस वक्त तत्कालीन विधायक विनोद कुमार सिंह ने ग्रामीणों के बीच संवेदक को ब्लैकलिस्टेड करने का हवाला देकर मामले की लीपापोती कर लिया गया था। बीते 18 दिसम्बर 2023 पुनः इस योजना का शिलान्यास वर्तमान विधायक विनोद कुमार सिंह के द्वारा किया गया जिसकी लागत 98 लाख है। शनिवार को ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में भारी अनिमितता देखकर काम पर रोक लगा दिया तथा संवेदक को दूरभाष पर बातचीत कर मामले से अवगत कराया गया। ग्रामीणों ने कहा जब तक विभाग के अधिकारी जांच नही कर लेते हैं तब तक काम बंद रहेगा।
इस दौरान मुखिया दिलीप रविदास, पंसस प्रत्याशी दिनेश तुरी, किशुन राणा, गुरुदेव प्रसाद, चमटू साव, पितु विश्वकर्मा, बीरेंद्र साव, विनोद साव, बृजनन्दन वर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे ।