सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता, ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोका
Last Updated on May 10, 2024 by Gopi Krishna Verma
ग्रामीणों का आरोप, साधारण सीमेंट का किया जा रहा है प्रयोग
बिरनी। प्रखंड़ क्षेत्र के सिमराढाब पंचायत के ग्राम पथलडीहा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोक दिया।
आपको बता दें कि शुक्रवार को ग्रामीणों ने आरोप लगाया की इस्टीमेट के अनुरूप निर्माण कार्य नही किया जा रहा है। जब ग्रामीण इसका विरोध करते हैं तो संवेदक या उनके मुंशी के द्वारा किन्ही अंजान व्यक्ति को लाकर निर्माण स्थल पर खडे कर देते हैं और कहते हैं कि विभाग के जेई हैं जो भी शिकायत है इनसे कीजिए। काम में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नही है।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जब संवेदक से इस्टीमेट की मांग किया जाता है तब वे कहते हैं कि विभाग से मांग कीजिए उनके पास नही है। इस पर ग्रामीणों ने विरोध करते हुए निर्माण कार्य को रोक दिया। वहीं जब निर्माण कार्य का जायजा लिया तब कार्यस्थल पर योजना का कोई भी बोर्ड नही मिला एवं नोट फोर सेल सीमेंट से ढलाई के बजाए साधारण सीमेंट श्री कम्पनी का इस्तेमाल किया जा रहा था।