कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग के तहत सैकड़ों महिलाओं को किया गया प्रशिक्षित
Last Updated on December 17, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग भारत सरकार एवं झारखंड सरकार के सहयोग से मिलेट्स प्रोसेसिंग के तहत एरो सॉफ्ट प्राइवेट हेल्थ केयर लिमिटेड के द्वारा अरारी पंचायत के ग्राम डबरी में 50-50 महिलाओं को दो बैच में कुल 15 दिन तक प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण अवधि में भाग लेने के लिए सरकार द्वारा सभी महिलाओं के खाते में ₹5000 करके भेजा गया एवं महिलाओं को मोटे अनाज से बनने वाले बिस्किट, तिल का लड्डू जैसे साम्रगी बनाने के बारे में बताया गया, ताकि महिलाएं रोजगार कर सके। साथ हीं 15 दिनों के प्रशिक्षण के बाद उन्हें प्रमाण पत्र निर्गत किया गया।
इस अवसर पर अरारी पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी, मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार वर्मा, प्रशिक्षण प्रभारी मनोज कुमार, सह प्रभारी अनीश कुमार समेत सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थी।