राशन कटौती के मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो भाकपा माले लड़ेगी आरपार की लड़ाई: उप प्रमुख शेखर सुमन
Last Updated on August 6, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। मंगलवार को भाकपा माले बिरनी प्रखंड कमिटी ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि बीते 5 अगस्त की शाम ज्योति महिला स्वयं सहायता समूह गुरहा का राशन बिरनी के आईएफसी गोदाम से एक मालवाहक वाहन से भेजा जा रहा था। वाहन में गरीबों का राशन कम होने की सूचना भाकपा माले नेता-सह-बिरनी उप प्रमुख शेखर सुमन को मिलने के बाद वाहन को रोक कर इसकी सूचना बीडीओ सुनील कुमार वर्मा को दिया गया।
बिरनी बीडीओ ने इसे गंभीरता से लेते हुए वाहन में लोड राशन का वजन कराया जहां एक किवंटल राशन कम पाया गया। इस मामले को लेकर भाकपा माले प्रखंड कमिटी बिरनी ने उपायुक्त एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी से यह मांग करती है कि बिरनी में राशन कालाबाजारी के मामले ने विकराल रूप धारण कर लिया है। गोदाम से खुलेआम कार्डधारियों का राशन कटौती कर कालाबाजारी किया जा रहा।
आइएफसी गोदाम संचालक एवं डोर स्टेप डिलीवरी संचालक के मिली भगत से बिरनी के गोदाम से जनवितरण प्रणाली दुकानों का राशन कटौती कर कालाबाजारी किया जा रहा है जिसका जिता जागता उदाहरण ज्योति महिला स्वयं सहायता समूह गुरहा का है। इस मामले को लेकर भाकपा माले यह मांग करती है कि गोदाम संचालक एवम डोर स्टेप डिलीवरी संचालक पर अगर अविलंब कार्रवाई नहीं हुई तो भाकपा माले आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। इस दौरान विधि व्यवस्था भंग हुई तो इसकी जबाबदेही जिला प्रशासन की होगी।