इम्पीरियल पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने रंगोली एवं पत्र लेखन कर मतदाताओं को किया जागरूक
Last Updated on October 30, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के बरमसिया चौक में स्थित इम्पीरियल पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने के लिए दिपावली के पूर्व रंगोली एवं पत्र लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना था। रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपने रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन करते हुए मतदान के महत्व को विभिन्न रंगों के माध्यम से प्रस्तुत किया। रंगोली में चुनाव से संबंधित संदेशों को खूबसूरती से उकेरा गया, जिसमें मतदान करने के महत्व पर जोर दिया गया।
इस बीच पत्र लेखन कार्यक्रम में छात्रों ने अपने माता-पिता को पत्र लिखकर आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने का आग्रह किया। इन पत्रों में छात्रों ने लोकतांत्रिक अधिकारों का सदुपयोग करने और एक जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रोहित कुमार ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में जागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने विद्यालय के संस्थापक नागेश्वर प्रसाद वर्मा एवं चंद्रशेखर प्रसाद वर्मा के मार्गदर्शन और समर्थन की भी प्रशंसा की।