उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भलूवाही में सचिव छुट्टी पर, सहायक शिक्षक घर में फरमाते हैं आराम
Last Updated on February 9, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। बढ़ती महंगाई और महंगी शिक्षा के दौर में गरीब के बच्चों के शिक्षा का एक ही आसरा है सरकारी विद्यालय; परंतु जब सरकारी स्कूलों के शिक्षक ही सरकारी ठाठ में हो तो उन गरीब के बच्चों के भविष्य के बारे में आप खुद हीं सोच सकते हैं।

आइए आपको बिरनी प्रखंड के खेदवारा पंचायत के एक सरकारी विद्यालय उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भलूवाही के बारे में बताते हैं जहां शनिवार को जब विद्यालय का दौरा किया गया तो कार्यालय एवं विद्यालय भवन तो खुले थे; परंतु सचिव जीतलाल प्रसाद यादव तीन दिनों की छूटी पर थे एवं सहायक शिक्षक अशोक कुमार यादव विद्यालय के बजाय अपने घर में आराम फरमाते पाए गए। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे भी गुरु जी की तरह नदारद थे। स्कूल में सिर्फ रसोइया मौजूद थी। अलबत्ता जब सहायक शिक्षक को पता चला कि स्कूल में कोई आया हुआ है तो उलटे पांव दौड़े आए और बिना बताए पुनः अपने घर लौट गए। विद्यालय के कार्यालय में किसी ग्रामीण के द्वारा सीमेंट की कई बोरियां रखी गई है।

जब प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। इस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।