अगलगी से पीड़ित परिवार से मिले जागेश्वर प्रसाद वर्मा, दिया मदद का भरोसा
Last Updated on February 10, 2024 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। प्रखंड़ क्षेत्र के पूर्वी भाग संख्या 22 से विगत पंचायत चुनाव में जिप सदस्य प्रत्याशी रह चुके जागेश्वर प्रसाद वर्मा, अगलगी पीड़ित परिवार कैलाशपति महतो से मिलने उसके आवास सुइयाडीह पहुंचे। इस बीच पीड़ित परिवार से मिलकर उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिया।

आपको बता दें कि मंगलवार की देर रात शॉर्ट सर्किट होने से ग्राम सुइयाडीह में एक मकान में आग लग जाने से चावल, बिचाली, इमारती लकड़ी, जेवर, जरूरी कागजात समेत लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई थी।
मौके पर पेशम पंचायत के पूर्व मुखिया कृष्ण मुरारी सिन्हा, वसीम अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थे।
