जरीडीह ने बलिया को 2:0 से हराकर प्रखंड़ स्तर पर बना विजेता
Last Updated on December 4, 2023 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड़ स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को पलौंजिया हाई स्कूल स्टेडियम में खेला गया। सभी 28 पंचायतों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बलिया बनाम जरीडीह के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। पूरे मैच में दोनों ही टीमों ने बहते प्रदर्शन करते हुए किसी टीम ने किसी को गोल नहीं कर पाया। आखिरकार समय खत्म होने के बाद प्लेंटी सॉट में जरिडीह टीम ने 2:0 से बलिया को हराते हुए प्रखंड़ स्तर पर विजय हुआ। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता बीते 29 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक 28 पंचायतों के बीच खेला गया।
बीडीओ सुनील वर्मा, प्रमुख रामु बैठा एवं अन्य अतिथियों ने प्रखंड़ स्तरीय विजेता टीम जरीडीह के खिलाड़ियों को मैडल एवं कप देकर सम्मानित किया। साथ ही रनर टीम बलिया को उप विजेता का मेडल एवं कप देकर सम्मानित किया। अब जरिडीह की टीम को जिला में अपना प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
मौके पर पर मुख्य रूप से बीडीओ सुनील वर्मा, प्रमुख रामु बैठा, विधायक प्रतिनिधि सिताराम सिंह, एसआई राजेन्द्र कुमार भारती, बीटीएम दामोदर कुमार, एई रणजीत महतो, मुखिया टिकैत राजमणि सिंह, सागिर अंसारी, नाजिर ताहिर अंसारी, रोजगार सेवक कपिलदेव रजक, मनोज रजक, रमेश बैठा, समीम अंसारी, शिक्षक अशोक प्रसाद चौधरी, ओमप्रकाश वर्मा, राजू रविदास, अशोक कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।