मनरेगा योजना में खुले आम चला जेसीबी, लगभग 19 हजार की कर ली गई निकासी
Last Updated on March 24, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के बलिया पंचायत में मनरेगा योजना में भारी अनियमितता पाई गई है।गरीब मजदूरों के पेट भरने वाली मनरेगा योजना में संवेदकों के द्वारा खुले आम जेसीबी चलाई जा रही है ताकि लाभुकों मोटी रकम बचा सके।
इतना हीं नहीं जेसीबी मशीन लगाकर दिन दहाड़े ट्रैक्टरों द्वारा डोभा के बगल में मिट्टी रखकर डोभा का ढांचा बना लिया गया। मामल बिरनी प्रखंड के बलिया पंचायत के छोरिया खेत के बगल में डोभा करना था। योजना 2022-23 का बताया जा रहा है। जिसके बाद योजना 2025 को शुरू वे भी शुरुआत जबरस्त तरीके से किया कि शुरुआत मजदूरों से नहीं बल्कि जेसीबी मशीन और ट्रेक्टर लगाकर योजना का निर्माण शुरुआत किया गया।

इस डोभा निर्माण में जेसीबी और टैक्टर लगाकर की निर्माण कार्य शुरू होते ही राशि की भी निकासी किया गया। राशि लगभग 19000 रुपये की निकासी हुई है। निकासी अब किस आधार से हुए हैं ये तो मालूम मनरेगाकर्मियों की होगी।इस डोभा निर्माण में मनरेगाकर्मियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि जेसीबी लगाकर दिन दहाड़े कार्य को पूरा का मंसूबे पर पानी फेर दिया। क्योंकि जब स्थानीय लोगो ने जेसीबी मशीन चलते हुए देखा तो वहाँ से मशीन ले कर चालक फरार हो गए।
क्या कहते हैं रोजगार सेवक: इस मामले को लेकर जब पंचायत के रोजगार सेवक मुबारक अन्सारी ने सफाई देते हुए कहा कि योजना 2024 का है। मुझे पता नहीं था, कि मेठ के द्वारा जेसीबी मशीन के द्वारा डोभा निर्माण किया जा रहा है। जैसे मुझे किस तरह भनक लगी तो फिर कार्य निर्माण पर पहुचे तो देखा कि जेसीबी चलाया जा रहा था।

क्या कहते हैं बीपीओ: इस मामले में जब बीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि मामले की संज्ञान मुझे नहीं,अगर इस प्रकार की डोभा निर्माण में मजदूरों के जगहों पर जेसीबी का उपयोग किया होगा तो फिर जाँच पड़ताल करके कार्यवाही किया जायेगा।
