38वें युवा महोत्सव में बिरनी के जितेन्द्र ने लगाया मेडल की हैट्रिक
Last Updated on January 14, 2025 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम झांझ निवासी शिक्षक नागेश्वर प्रसाद के पुत्र जितेन्द्र कुमार ने लगातार तीसरी बार युवा महोत्सव में पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
एसोसियेशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज, नई दिल्ली द्वारा सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय, कोलकाता में आठ जनवरी से बारह जनवरी तक आयोजित होने वाले 38 वें अंतर विश्वविद्यालय पूर्वी भारत युवा महोत्सव में रांची विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए जितेन्द्र कुमार ने मिमिक्री प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता।
इस युवा महोत्सव में चार राज्यों के कुल 18 विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था। आपको बता दें कि इस पदक के जितने के साथ हीं जितेंद्र राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए चयनित हो गए। जितेन्द्र कुमार की इस उपलब्धि पर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने उन्हें बधाई दी और कहा, “जितेन्द्र कुमार की इस उपलब्धि पर हमें बहुत गर्व है। यह उनकी मेहनत और प्रतिभा का परिणाम है।” जितेंद्र कुमार ने अपनी उपलब्धि के बारे में कहा, “मैं अपनी इस उपलब्धि से बहुत खुश हूं। यह मेरी मेहनत और प्रतिभा का परिणाम है। मैं अपने विश्वविद्यालय और अपने परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे हमेशा समर्थन दिया है।
इस खास मौके पर जितेन्द्र कुमार ने अपनी जीत का श्रेय माता मंजू वर्मा को देते हुए बड़े भैया डॉ रणधीर कुमार, गुरु दीपक झा, समेत सभी साथियों का आभार व्यक्त किया है। इस जीत पर सांसद प्रतिनिधि प्रेमचंद प्रसाद कुशवाहा, गोपी वर्मा, रोहित वर्मा समेत अन्य लोगों ने शुभकामनाएं दी।