जेकेएलएम नेता सलीम अंसारी को मातृ शोक, विधायक और पूर्व विधायक ने अर्पित किया श्रद्धांजलि
Last Updated on January 4, 2025 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। बगोदर विधानसभा क्षेत्र से जेकेएलएम पार्टी से बीते विधानसभा प्रत्याशी रह चुके सह बिरनी मध्यभाग जिप सदस्य प्रतिनिधि सलीम अंसारी के माता का निधन हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व विधायक विनोद सिंह, जिप उपाध्यक्ष सह भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव समेत अन्य लोग सलीम अंसारी के आवास केंदुआ पंचायत के ग्राम कुबरी पहुंच कर उनके माता का अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संवेदना प्रकट किया।