कपिलो मुखिया ने लगाया आरोप सड़क मरम्मती में गुणवत्ता का नहीं रखा जा रहा है ख्याल
Last Updated on July 5, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के माखमर्गो, बेको होते हुए रोड से कपिलो पंचायत सचिवालय तक जाने वाली सड़क का मरम्मतीकरण किया जा रहा है। जिस पर स्थानीय मुखिया मुकेश यादव ने आरोप लगाया कि संवेदक एवं कनीय अभियंता के मिलीभगत सड़क मरम्मतीकरण में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया जा रहा है।
आपको बता दें कि इस कार्य का न तो शिलान्यास किया गया और ना हीं कहीं शिलापट्ट लगाया गया है, कार्यस्थल पर ना हीं कोई पदाधिकरी ना ही कनीय अभियंता और ना हीं संवेदक कभी आते हैं, कुछ पेटी कांट्रेक्टर के रूप में बिचौलिए के द्वारा घटिया सामग्री के द्वारा कार्य कराया जा रहा है जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया तब स्थानीय मुखिया मुकेश यादव ने कार्य स्थल पर पहुंच कर देखा। सीमेंट कि जगह पर डस्ट क प्रयोग किया जा रहा था।
मुखिया ने जब मेटेरियल्स का चालान मांगा तो गाड़ी ड्राइवर कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया, तब मुखिया श्री यादव ने संबंधित कनीय अभियंता, उपायुक्त और प्रखंड विकास पदाधिकारी को दूरभाष के माध्यम से इसकी जानकारी दी। इस बीच ग्रामीण शमीद अंसारी, हदीश अंसारी, मकबूल मियां वगैरह ने बताया कि जहां एक तरफ़ भारी बरसात हो रही है वहीं दूसरी तरफ़ पीसीसी ढलाई कार्य किया जा रह है जिससे कंक्रीट पानी के साथ बह जा रहा है।