सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कायाकल्प राज्य स्तरीय टीम ने किया जांच
Last Updated on March 12, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कायाकल्प राज्य स्तरीय टीम ने किया जांच गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां में मंगलवार को कायाकल्प राज्य स्तरीय टीम के द्वारा जांच किया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
टीम ने स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी, दवा स्टॉक रूम, लैब रूम, ड्रेसिंग रूम सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया। टीम ने सभी विभागों को दुरुस्त व सुव्यवस्थित रखने का निर्देश दिया।दवा की समुचित रख-रखाव की जानकारी टीम ने दिया व एक्सपायरी दवा को लाल कपड़ा में बांधकर अलग रूम में रखने का निर्देश दिया। टीम ने ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मिले इसके लिए उचित पहल करने का निर्देश दिया। कहा कि दवा खाना में महिला व पुरुष का अलग-अलग काउंटर बनाया जाए।
मौके पर टीम के सदस्यों के साथ चिकित्सा प्रभारी डॉ. चंद्रमोहन प्रसाद, डॉ. हबीबुल्लाह, बीपीएम प्रमोद कुमार, गंगा राणा सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।