कुशवाहा संघ बिरनी ने पत्र जारी कर जेएमएम नेता प्रणव वर्मा को सम्मानित किए जाने को बताया चुनावी स्टंट
Last Updated on November 10, 2024 by Gopi Krishna Verma
समाज से किया अपील बैठक से बनाए दूरी
बिरनी। रविवार को कुशवाहा संघ गिरिडीह के बिरनी प्रखंड अध्यक्ष मुकुंद मुरारी ने एक पत्र जारी कर जेएमएम नेता प्रणव वर्मा को कुशवाहा समाज द्वारा सम्मानित किए जाने की खबर को भ्रामक बताते हुए, इसे भाकपा माले पार्टी की साजिश करार दिया।
इस बीच प्रखंड अध्यक्ष मुकुंद मुरारी ने कहा कुछ लोग जो वर्षों से भाकपा माले की राजनीति कर रहे हैं। उनके द्वारा कुशवाहा समाज को भ्रमित करने के लिए इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है। जिसका कुशवाहा समाज से कोई लेना-देना नहीं है।
उक्त आयोजन में शामिल आयोजकों के द्वारा कभी भी समाज की भलाई के लिए कोई भी कार्य नहीं किया गया। समाज से बढ़ कर पार्टी को सर्वोपरी मानने वाले ये लोग अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए चुनाव को देखते हुए इस प्रकार का आयोजन कर रहे हैं। साथ हीं उन्होंने कहा कि जब प्रणव वर्मा बीजेपी से राजद में गए, राजद से जेवीएम में गए फिर जेवीएम से भाजपा में गए तब इनलोगों ने उन्हें सम्मानित क्यों नहीं किया। हमारा संघ या समाज एक गैर राजनीतिक संगठन है, जो किसी भी राजनीतिक मंच को साझा नहीं करती है। अतः कुशवाहा समाज के लोग जो अपने समाज की हित चाहते हैं वे उस कार्यक्रम से दूरी बना ले; क्योंकि यह आयोजन कुशवाहा समाज का नहीं बल्कि भाकपा माले पार्टी का आयोजन है।