भू-स्वामियों ने मोदी के जनसभा के लिए आपत्ति को लिया वापस, अब 16 नहीं 14 को आएंगे मोदी
Last Updated on May 10, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। आगामी 14 मई को पीएम नरेंद्र मोदी के पेशम सभा स्थल पर भूस्वामियों ने अपनी आपत्ति वापस ले लिया है, जिसके बाद सभा की बाधाएं दूर हो गई।
आपको बता दें कि इतना जिला उपायुक्त के समक्ष ग्राम चोंगाखार निवासी भूस्वामी नंद किशोर राय पिता स्वर्गीय गुणसागर राय ने शपथ पत्र लिखकर मोदी के कार्यक्रम के लिए सहमति दे दिया है।
इस बीच भूस्वामी नंदकिशोर राय ने कहा कि पेशम मौजा के खाता नंबर 1 प्लॉट नंबर 221 अंतर्गत 10.62 एकड़ की जमीन उनके पूर्वज लीलो राय, भोला राय, नवाब राय, चंदीश राय वगैरह के नाम से खतियान जमीन है, जिस जमीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा, हेलीकॉप्टर लैंडिंग या पार्किंग के लिए हमें कोई आपत्ति नहीं है।