अखिल भारतीय बरनवाल वैश्य महासभा की बैठक सह वनभोज 22 दिसंबर को
Last Updated on December 20, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। अखिल भारतीय बरनवाल वैश्य महासभा का गिरिडीह जिला कार्यसमिति की बैठक सह वनभोज कार्यक्रम दिनांक 22 दिसंबर 2024 को सरिया स्थित प्रसिद्ध स्थल राजदहा धाम में होगी। इस बैठक में प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी के साथ- साथ गिरिडीह – जिला युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा के पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य के साथ-साथ सभी प्रखंडों के अध्यक्ष एवं सचिव भाग लेंगे।
बैठक सह वन भोज कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष लखनलाल बरनवाल जी उपस्थित रहेंगे।जिला अध्यक्ष यह जानकारी महासभा के गिरिडीह जिला अध्यक्ष संजय कुमार मोदी एवं सचिव अम्बिका प्रसाद बरनवाल ने संयुक्त रूप से दी। वहीं नवयुवक समिति के अध्यक्ष सूरज कुमार मोदी ने बताया कि कार्यक्रम में ही नवयुवक समिति जिला कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की घोषणा की जाएगी ।